Bihar Police Constable Vacancy: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का 19838 पदों पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 रखी गई है।

बिहार सरकार द्वारा सिपाही भर्ती के लिए 19838 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बिहार पुलिस के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए वह सभी पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर रखी है वे सभी इसके लिए पात्र हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 18 मार्च से प्रारंभ होकर 18 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे। इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवाई गई है। जिसे पढ़ कर आप अपना फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन फार्म शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 675 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। इसके अलावा अन्य सभी आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं राज्य की मूल निवासी सभी वर्ग कोटी की महिला अभ्यर्थियों, दिव्यांग जनों तथा सभी ट्रांसजेंडरों के लिए ₹180 आवेदन शुल्क रखा गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखी गई है। एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके साथ ही सभी आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें अभ्यर्थी की आयु सीमा की गणना नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस भर्ती के लिए 12वीं पास सभी वर्ग के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एवं इसके अलावा स्नातक एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एवं इसके बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर ‘Bihar Police’ के Tab या ‘Advts by Group’ में जाकर ‘Advt. No. [01/2025]’ पर क्लिक करेंगे। इसी पृष्ठ पर दिये गये आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
विहित पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर Bihar Police Tab के अंतर्गत विस्तार से बताया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य (परीक्षा शुल्क के रूप में) पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा। आवेदन-पत्र का मूल्य ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। उक्त राशि के अतिरिक्त केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगी, किन्तु नेट बैंकिंग (Net Banking) या क्रेडिट / डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित सभी क्रेडिट डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के ट्रॉन्जेक्शन (Transaction) अनुमान्य होंगे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र दो भागों में भरा जायेगा ऑनलाइन आवेदन-पत्र के प्रथम भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इसमें अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई०डी०, बिहार राज्य का अधिवास (डोमिसाइल), आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि, पदों की प्राथमिकता एवं गृह रक्षक होने अथवा न होने संबंधी जानकारी ली जाती है। तत्पश्चात् भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एवं ई-मेल आई०डी० के माध्यम से अभ्यर्थी को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड SMS/ E-mail द्वारा भेजा जाएगा। भुगतान के पूर्व अभ्यर्थी को अपने विवरण Edit (सुधार) करने की सुविधा है।
Bihar Police Constable Vacancy Check
आवेदन फॉर्म शुरू:- 18 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:- 18 अप्रैल 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन:- डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन:- यहां से करें